Wednesday , October 15 2025 4:20 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सारा अली खान ने रमजान में मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को खिलाया खाना, कैमरा देख बुरी तरह भड़कीं एक्ट्रेस

सारा अली खान ने रमजान में मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को खिलाया खाना, कैमरा देख बुरी तरह भड़कीं एक्ट्रेस


सारा अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जरूरतमंदों को खाने का पैकेट बांट रही हैं। वो एक मंदिर के बाहर स्पॉट हुईं, जहां पपाराजी भी पहुंच गए और उनका वीडियो बनाने लगे। ये देखकर एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं और उनसे वीडियो ना बनाने की रिक्वेस्ट की।
फिल्मों के अलावा सारा अली खान पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। फैंस का कहना है कि कभी-कभी उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो आम लोगों की तरह ही जिंदगी जीती हैं। ट्रिप पर जाती हैं तो झोपड़ी में रहने और चूल्हे पर खाना पकाने में भी गुरेज नहीं करती हैं। अब उन्होंने रमजान के पाक महीने में जरूरतमंदों की मदद की है। उनका ये अंदाज देख फैंस का दिल गदगद हो गया।
सारा ने पपाराजी से की रिक्वेस्ट – सारा अली खान पपाराजी से शूट करने को मना कर रही थीं। उन्होंने पपाराजी से कहा, ‘प्लीज मत करो…।’ उन्हें रिक्वेस्ट करता देख आसपास की महिलाएं भी पपाराजी पर भड़कने लगीं।