Tuesday , July 1 2025 4:52 PM
Home / News / सउदी शेयर बाजार, बैंक की कमान महिलाओं के हाथ में

सउदी शेयर बाजार, बैंक की कमान महिलाओं के हाथ में

11
रियाद: सउदी अरब में शेयर बाजार और एक बड़े बैंक में महिलाओं को प्रमुख बनाया गया है। देश में महिलाओं पर विभिन्न तरह की पाबंदी के बावजूद यह नियुक्ति अपने आप में महत्वपूर्ण है। सांबा फाइनेंशियल ग्रुप ने कल कहा कि रानिया महमूद नशर ने बतौर मुय कार्यपालक अधिकारी काम शुरू किया है।

इससे तीन दिन पहले ही सउदी शेयर बाजार तादावुल ने सारा अल-सुहैमा को निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की थी। हालांकि सउदी अरब में कई दूसरी महिलाएं भी कंपनियों में प्रमुख पद पर आई हैं लेकिन यहां महिलाओं के मामले में काफी प्रतिबंध है। दुनिया में सउदी अरब एकमात्र देश है जहां महिलाएं गाड़ी नहीं चला सकती।

अभिभावक व्यवस्था के तहत महिलाओं के अध्ययन, यात्रा एवं अन्य गतिविधियों के लिए पुरुष सदस्य सामान्य रूप से पिता, पति या भाई की मंजूरी होनी जरूरी है। सउदी शेयर बाजार को दी सूचना में सांबा ने कहा कि नशर के पास बैंक में 20 साल का अनुभव है। हालांकि सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार महिलाओं के काम करने के लिए अब अभिभावक की मंजूरी की जरूरत नहीं है, लेकिन कई नियोक्ता महिलाओं को नियुक्त करने के लिए अभिभावक की सहमति मांगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *