Thursday , December 12 2024 11:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / डायरेक्टर सावन कुमार टाक का निधन, लंबे समय से थे बीमार

डायरेक्टर सावन कुमार टाक का निधन, लंबे समय से थे बीमार


बाॅलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर सावन कुमार टाक अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबे समय से बीमार चल रहे सावन कुमार टाक का गुरुवार (25 अगस्त) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।सावन कुमार की मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग शोक जता रहे हैं।
हालत नाजुक होने के चलते सावन कुमार टाक को कुछ दिनों पहले ही मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डायरेक्टर के भतीजे नवीन कुमार टाक ने इस बारे में जानकारी दी थी। सावन के भतीजे नवीन ने मीडिया से बातचीत में बताया था- ‘उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें फेफड़ों से संबंधित बीमारी है लेकिन इस बार वह गंभीर हैं और उनका दिल ठीक स्थिति में नहीं है। हम फैंस और फॉलोअर्स से दुआ मांग रहे हैं ताकि अंकल इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सकें।’
सावन कुमार टाक बॉलीवुड में मल्टी टास्कर के नाम से भी जाने जाते हैं क्योंकि सावन बतौर निर्माता, डायरेक्टर, लेखक और सिंगर के रूप में फेमस थे हालांकि डायरेक्शन के काम में सावन ने अपनी खास पहचान बनाई। सावन कुमार टाक ने बतौर डायरेक्टर सौतन की बेटी, हवस, सौतन, बेवफा से वफा, सनम बेवफा, चांद का टुकड़ा जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाईं।