Thursday , January 29 2026 1:11 AM
Home / Lifestyle / ब्वॉयफ्रेंड की इन डिमांड्स को सीधा कहें ‘No’

ब्वॉयफ्रेंड की इन डिमांड्स को सीधा कहें ‘No’


जब लड़का-लड़की प्यार में पड़ते हैं तो एक-दूसरे को लेकर उनकी इच्छाएं भी बढ़ने लगती हैं। प्यार की बात पर पार्टनर लड़की से डिमांड भी करने लगता है जो कुछ हद तक तो पूरी की जा सकती है लेकिन कुछ बातों के लिए आपको पछताना भी पड़ सकता है। लड़कियां प्यार को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस हो जाती हैं और ब्वॉयफ्रेंड की हर बात को मानने की पूरी कोशिश करती हैं। इसके पीछे का कारण है कि वह इस बात से डरती है कि कहीं उनका पार्टनर उससे नराज न हो जाए। आप भी ऐसा करती हैं तो संभल जाएं, कहीं ऐसा न हो की उसकी इच्छाएं बढ़ती जाएं।

1. प्यार में संबंध बनाने में क्या परेशानी
इस बात को जानना बहुत जरूरी है कि प्यार और शारीरिक संबंध अलग-अलग हैं। जब आप किसी के प्यार में होती हैं तो यह जरूरी नहीं कि उसके साथ सैक्स करना जरूरी है। लड़का आपको इस बारे में उकसाए तो समझ लें कि वह आपसे प्यार नहीं करता। उससे दूरी बना लेना बेहतर है।
2. मैं तुम्हारी फैमिली हूं
कुछ लड़के या पार्टनर इस बात को लेकर लड़की पर इमोशनल दवाब डालते हैं कि अब वह उसका परिवार है। वह लड़की की जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है लेकिन आपको यह समझ लेना चाहिए कि रिलेशनशिप अपनी जगह है और परिवार की अहमियत अपनी जगह पर है। उसकी जगह न तो ब्वॉयफ्रेंड ले सकता है और न ही पार्टनर।
3. पासवर्ड और बैंक डीटेल
पार्टनर के बीच किसी तरह का सीक्रेट रखने से दूरियां बढ़ने लगती है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह आपके बैंक अकाउंट और सोशल साइट्स के पासवर्ड तक की जानकारी रखे। इस तरह की डिटेल उसके साथ कभी भी शेयर न करें।
4. शादी का नाम सुनते ही गुस्सा
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी अगर पार्टनर शादी की बात सुनते ही भड़क जाए तो वह आपसे प्यार नहीं करता। वह सिर्फ आपका इस्तेमाल कर रहा है।