Saturday , March 15 2025 7:24 PM
Home / Sports / बल्लेबाजी में बनाए रन, फिर कंगारूओं को स्पिन में फंसाया, ऑस्ट्रेलिया के लिए आफत बना ये कीवी ऑलराउंडर

बल्लेबाजी में बनाए रन, फिर कंगारूओं को स्पिन में फंसाया, ऑस्ट्रेलिया के लिए आफत बना ये कीवी ऑलराउंडर


तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन है. फिलहाल, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 258 रनों की दरकार है, जबकि कीवी टीम के 7 बल्लेबाज बचे हैं.
नई दिल्ली | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन है. फिलहाल, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 258 रनों की दरकार है, जबकि कीवी टीम के 7 बल्लेबाज बचे हैं. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में काफी आगे नजर आ रहा था, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 164 रनों पर सिमट गई. इससे पहले पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 204 रनों की मजबूत बढ़त मिली थी.
ग्लेन फिलिप्स ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें – ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ग्लेन फिलिप्स ने 16 ओवर में 45 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इससे पहले ग्लेन फिलिप्स ने बल्लेबाजी में दम दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के 383 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पारी महज 179 रनों पर सिमट गई. लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. ग्लेन फिलिप्स ने पहली पारी में 70 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 13 चौके जड़े थे.
रोमांचक मोड़ पर खड़ा है पहला टेस्ट… – बताते चलें कि न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 369 रनों का टारगेट है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन है. इस तरह चौथे दिन न्यूजीलैंड को 258 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. रचिन रवीन्द्र 94 गेंदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि डेरिल मिचेल 12 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. वहीं, टॉम लेथम के अलावा विल यंग और केन विलियमसन पवैलियन का रूख कर चुके हैं. अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. नाथन लियोन को 2 कामयाबी मिली. ट्रेविस हेड ने 1 विकेट अपने नाम किया है.