Thursday , December 12 2024 8:33 PM
Home / Entertainment / Bollywood / चुपके से ‘ब्वॉयफ्रैंड’ को मिली सोनाक्षी, रेस्टोरेंट के बाहर हुई

चुपके से ‘ब्वॉयफ्रैंड’ को मिली सोनाक्षी, रेस्टोरेंट के बाहर हुई

5
एक्ट्रैस सोनाक्षी सिन्हा और उनके कथित ब्वॉयफ्रैंड बंटी सचदेव की दोस्ती अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती है। हाल ही में मुंबई के एक सब-अर्बन इलाके में दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया।

इस दौरान सोनाक्षी ब्लैक ड्रैस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। बंटी सचदेव ने एक सफ़ेद कपड़े में लिपटा पार्सल भी सोनाक्षी को दिया। अब इस पार्सल में क्या था ये तो वही जानते होंगे। इससे पहले भी सोनाक्षी और बंटी को एक नाइट क्लब के बाहर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया था। वैसे उस समय भी दोनों ने दूरी बनाकर रखी थी, और इस बार भी कुछ ऐसा नज़र आया।

अापको बता दें कि ब्लैक ड्रैस में सोनाक्षी जैसे ही रेस्टोरेंट के बाहर निकलीं तो उन्हें बंटी सचदेव ने सफ़ेद कपड़े में लिपटा पार्सल दिया। खैर ये सोनाक्षी का दिवाली गिफ़्ट था या फिर कुछ और ये तो वही जानती हैं।