Monday , October 7 2024 1:55 PM
Home / News / कायर ISIS आतंकियों के काफिले की देखें

कायर ISIS आतंकियों के काफिले की देखें

12
मानबिज: खूंखार आतंकी संगठन आई.एस.आई.एस की कायरता का एक नया मामला देखने को मिला जब उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए आम नागरिकों को अपने साथ बिठाया । दरअसल सीरिया के मानबिज से सुरक्षित निकलने के लिए इस आतंकी संगठन ने एक नया रास्ता अपनाया ।

शुक्रवार को ली गई इन तस्वीरों में एक काफिला निकलता दिखाई दे रहा है जिसमें 200 से ज्यादा आतंकी अपने परिवारों के साथ तुर्की की सीमा की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं । इन आतंकियों ने हमले के डर से आम नागरिकों को बंधक बना अपने साथ बिठा लिया । अमरीकी समर्थित कुर्द और अरब सेना इन वाहनों पर हमला नहीं कर पाई क्योंकि इससे आम नागरिकों की जान को खतरा था ।