
लंदन: इंग्लैंड के डेवोन टाऊन के रेड रॉक बीच पर समुद्र की लहरों से गोते खाती हुई 50 फीट लंबी व्हेल को देख सब लोग हैरान रह गए। इसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। सुबह बीच पर घूमने आए टूरिस्ट्स की नजर सबसे पहले इस विशाल जीव पर पड़ी जिससे काफी बदबू आ रही थी। इस विशाल जीव की बॉडी के बारे में पता चलते ही कोस्ट गार्ड्स ने सबसे पहले एरिया खाली करा लोगों को यहां से दूर रहने की सलाह दी।
ये व्हेल इतनी बड़ी थी कि इसे उठाकर हटाना नामुमकिन था। इसलिए व्हेल की बॉडी को हटाने के लिए एनिमल डिस्पोजल स्पेशलिस्ट्स को अपॉइन्ट किया गया जिन्होंने सबसे पहले इसे टुकड़ों में काटा और बाद में उसके टुकड़ों को दूर ले जाकर दफना दिया।बता दें, व्हेल की डेड बॉडी के ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए एनिमल डिस्पोजल स्पेशलिस्ट्स भी ब्हेल को काटते समय थोड़ा घबरा रहे थे ताकि व्हेल की बॉडी ब्लास्ट न हो जाए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website