
दिनभर इंतजार करते-करते आखिरकार फैन्स को रात में अपने फेवरेट स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तस्वीर देखने को मिल ही गई। इस न्यूली वेड कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खास पलों की तस्वीरें शेयर कीं। इसमें साफ देखा जा सकता है कि वेडिंग डे पर ये जोड़ा कितना ज्यादा स्टनिंग लग रहा था। पिक्चर से लेकर कपड़े और जूलरी तक सबकुछ एकदम परफेक्ट नजर आ रहा था। कियारा का तो लहंगा तो लहंगा बल्कि गले में सजा हार तक ऐसा था कि एक बार देखा, तो उससे नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया।
कियारा के लहंगे से जुड़ी डीटेल को उनका ब्राइडल अटायर डिजाइन करने वाले फेमस इंडियन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शेयर किया। इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया कि लहंगे के लिए कस्टम एम्प्रेस रोज कलर क्रिएट किया गया था। इस पर इंट्रिकेट एम्ब्रॉइडरी थी, जो रोमन आर्किटेक्चर से इंस्पायर्ड थी। इसे कपल के इस सिटी के लिए लगाव को ध्यान में रखते हुए चुना गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website