
डॉग्स वफादार होने के साथ इंसानों के बेस्ट फ्रेंड भी माने जाते हैं। और हां, समझदारी के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं! हालांकि, लघुशंका और दीर्घशंका के लिए इन्हें बाहर ले जाना पड़ता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पब्लिक को हैरान कर दिया है क्योंकि जहां बहुत से पुरुष दीवार और झाड़ियों में पेशाब करते हैं, वहां इस डॉग का टॉयलेट में जाना शॉकिंग है। सही में… अब तो इस वीडियो को देखकर उन लोगों को शर्म आ रही होगी जो ‘गधे के पूत या ना मूत वाली’ लाइन पढ़ने के बाद भी गर्व से खुले में पेशाब करते हैं!
कभी देखा था ऐसा नजारा?
असल में यह वीडियो यूट्यूब चैनल Omar von Muller पर मई महीने में शेयर किया गया था, जिसे आर्टिकल लिखे जाने तक 86 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। और हां, 1 हजार लोगों ने इसे लाइक और 21 ने डिस्लाइक किया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website