दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है कि आम इंसान समझ ही नहीं पा रहा कि क्या खेल चल रहा है। तकनीक ने पैर पसार लिए हैं, जिसने इनके साथ तालमेल बैठा लिया उसने अपना काम आसान कर लिया। तरह-तरह के रोबोट (Robots) मार्केट में आते जा रहे हैं। रोबोट्स को इसलिए बनाया जाता है ताकि हमारा काम आसान हो। पर कई लोग इनके काम को देखकर डर भी जाते हैं कि कल को कहीं ऐसा तो नहीं कि रोबोट हमारे साथ या फिर हमसे ही ज्यादा एडवांस हो जाएं। एक सवाल और उठता है कि कहीं हम इतना ज्यादा काम से भागकर इंसानी आदतों में ही बदलाव ना कर लें। एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें एक खिलाड़ियों के साथ खेलता दिखता है।
बास्केटबॉल कोर्ट में खड़ा होता है रोबोट : International Basketball Federation ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो का कैप्शन उन्होंने लिखा है कि अगर आप हाइटेक रोबोट्स से घबराते हो तो आपके लिए एक और बुरी खबर है। वीडियो में एक काले रंग का रोबोट बास्केटबॉल के पास खड़ा हुआ दिखता है। यहां तक कि यह रोबोट स्पोर्ट्स वीयर में दिखता है।
वो बॉल को उठा लेता है : वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोबोट सबसे पहले थोड़ा सा घूमता है और हाथ बास्केटबॉल की ओर बढ़ाता है। वो बिलकुल इंसानों की तरह से बास्केटबॉल को थामता है और आगे की ओर बढ़ने लगता है।
बॉल से खेलने लगता है : इसके बाद रोबोट बास्केटबॉल से खेलने लगता है। वो गेंद को जमीन पर मारते हुए खिलाड़ियों की ओर लेकर बढ़ने लगता है। आगे साइड में खिलाड़ी खड़े होते हैं वो बॉल उनको पास कर देता है। स्टेडियम में बैठे सारे दर्शक इसे देख हैरान हो जाते हैं। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 24 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
🚨 If you're scared of high-tech robots, we have more bad news for you
— FIBA (@FIBA) December 27, 2021
THIS GUY CAN DRIBBLE NOW, well, at least to some extent 😅 🦾 🦿
🎥 IG - b.league_en pic.twitter.com/WbykGL19G3