Tuesday , October 14 2025 1:38 PM
Home / Entertainment / सेलेना गोमेज ने शादी में मंडप तक जाने के लिए थामा दादा जी का हाथ, ‘टूटी’ मां, सौतेले पिता को लगा झटका

सेलेना गोमेज ने शादी में मंडप तक जाने के लिए थामा दादा जी का हाथ, ‘टूटी’ मां, सौतेले पिता को लगा झटका


अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज ने अपनी शादी में एक बड़ा फैसला लिया था। वो अपनी मां या सौतेले पिता की बजाय अपने बूढ़े दादाजी का हाथ पकड़कर मंडप तक पहुंची थीं, जहां दूल्हा बेनी ब्लैंको अपनी दुल्हन के इंतजार में पलके बिछाए खड़े थे। सेलेना के इस फैसले से उनकी मां टूट गई थीं।
सेलेना ने शादी में दादाजी को दिया सम्मान, मां और सौतेले पिता की बजाय मंडप तक जाने के लिए उन्हें चुना
अमेरिकन एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज ने म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको के साथ शादी की कई तस्वीरें रविवार को सोशल मीडिया पर शेयर कीं। पिछले साल दिसंबर में सगाई करने के बाद दोनों ने शनिवार को कैलिफोर्निया के सांता बारबरा स्थित एक निजी संपत्ति में शादी की शपथ ली। इसमें टेलर स्विफ्ट सहित सिर्फ करीबी लोगों ने ही शिरकत की। चकाचौंध से दूर प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी ने सबका ध्यान खींचा। सेलेना अपनी मां या सौतेले पिता को चुनने की बजाय अपने दादा डेविड कॉर्नेट के साथ शादी के मंडप तक गईं। खबर आ रही है कि इससे उनकी मां टूट गई थीं।
33 साल की सेलेना गोमेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कई तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ’27 सितंबर 2025।’ 37 साल के बेनी ब्लैंको को जस्टिन बीबर, हैल्सी, कैटी पेरी और एड शीरन जैसे सितारों के लिए हिट गाने बनाने के लिए जाना जाता है।