एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज सितंबर में बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको संग शादी करने जा रही हैं। खबर है कि शादी के कार्ड भी बंट चुके हैं। जानिए पहली मुलाकात से लव स्टोरी और शादी तक की डिटेल:
सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने अब शादी करने का फैसला किया है। म्यूजिक कंपोजर और बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको को कोई साल तक डेट करने के बाद अब वह उनसे शादी करने जा रही हैं। खबर है कि सेलेना और बेनी ब्लैंको सितंबर 2025 में कैलिफोर्निया में शादी करेंगे।
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेना और बेनी की शादी बेहद निजी होगी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। शादी का जश्न दो दिनों तक चलेगा। हालांकि, अभी वेडिंग वेन्यू और शादी की थीम की डिटेल सामने नहीं आई है।
शादी का कार्ड छपे, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे -बताया जा रहा है कि सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको की शादी के कार्ड छप चुके हैं और उन्होंने वो करीबियों और रिश्तेदारों को भेज भी दिए हैं। एक्ट्रेस के फैंस और परिवार वाले इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वैसे अभी तक न तो सेलेना गोमेज ने और ना ही बेनी ब्लैंको ने शादी की खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर शादी की तारीख का भी ऐलान नहीं किया है।
Home / Entertainment / सेलेना गोमेज सितंबर में बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको संग करेंगी शादी, छप गए वेडिंग कार्ड! दो दिन तक चलेगा जश्न