Tuesday , September 10 2024 5:41 AM
Home / Entertainment / निकोलस केज अपनी पत्नी एलिस किम से अलग हुए

निकोलस केज अपनी पत्नी एलिस किम से अलग हुए

nikolass1
लॉस एंजलिस: अभिनेता निकोलस केज और उनकी पत्नी एलिस किम एक दूसरे से अलग हो गए हैं। पीपुल मैग्जीन ने 52 वर्षीय अभिनेता के प्रतिनिधि के हवाले से लिखा है कि जनवरी में दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। फरवरी 2004 में केज की मुलाकात 32 साल की किम से हुई थी तब लास एंजिलिस में रेस्त्रां में वह एक वेटर के तौर पर काम करती थीं। इसके दो माह बाद वह एक दूसरे से जुड़े गए। इसके बाद उन्होंने उत्तरी कैलिफोर्निया में एक दूसरे से विवाह कर लिया।

आप को बता दें केज की यह तीसरी शादी थी। इससे करीब चार माह पहले 2002 में उन्होंनें लिसा मैरी प्रिस्ले से शादी की थी। प्रिस्ले से तलाक लेने से करीब पांच साल पहले उन्होंनें पैट्रिका एरक्विटे से शादी की थी। मॉडल क्रिस्टीना फुल्टन से भी उन्हें एक 25 वर्षीय बेटा है ।