
वॉशिंगटन | अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एक ओर जहां वोटरों से पूर्व विश्व सुंदरी के ‘सेक्स टेप’ देखने को कह रहे हैं।
वहीं, उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के प्रचार दल ने उनपर हमला बोलते हुए एक प्लेब्वॉय वीडियों जारी किया है, जिसमें ट्रंप अभिनय करते नजर आ रहे हैं। हिलेरी के प्रचार दल का कहना है कि लोगों को उस एडल्ट फिल्म को जरूर देखना चाहिए, जिसमें ट्रंप ने अभिनय किया है।
दरअसल, बजफीड नाम की एक वेबसाइट ने एक छोटी क्लिप डाली है, जिसमें ट्रंप न्यूयॉर्क की एक सड़क पर लड़कियों के झुंड से घिरे हैं और प्लेब्वॉय का नाम छपे लिमोजीन कार पर शैंपेयन डाल रहे हैं। यह क्लिप साल 2000 में आई एक प्लेब्वॉय वीडियो का है, जिसमें ट्रंप ने कैमियो किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website