Wednesday , October 15 2025 5:30 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शबाना आजमी ने भी थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत का दिया साथ, एक्ट्रेस ने सुरक्षाकर्मी की हरकत पर कही ये बात

शबाना आजमी ने भी थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत का दिया साथ, एक्ट्रेस ने सुरक्षाकर्मी की हरकत पर कही ये बात


कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया था और वजह बताई थी कि एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान काफी कुछ कहा था। वही, इस घटना पर तमाम लोग अपनी राय रख रहे हैं। शबाना आजमी ने भी रिेएक्ट किया है। और एक्ट्रेस का समर्थन किया है।
कंगना रनौत को थप्पड़ वाली घटना पर तमाम लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। अनुपम खेर के बाद अब शबाना आजमी ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद को अपना समर्थन दिया है। साथ ही घटना पर चिंता जाहिर की है। एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया है। और उसमें ये भी कहा है कि उन्हें कंगना रनौत के लिए कोई प्यार नहीं है।
शबाना आजमी के पति और जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर का कंगना रनौत से एक अलग ही पंगा चल रहा है। दोनों के बीच एक मानहानि का केस, कोर्ट में लंबित है। जिस पर सुनवाई समय-समय पर होती रहती है। वहीं, अब एक्ट्रेस को चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर थप्पड़ पड़ा, जिसके बाद कुछ ने एक्ट्रेस का साथ दिया और कुछ ने उस महिला जवान का।
शबाना आजमी ने कंगना रनौत के लिए लिखा – शबाना आजमी ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरे मन में कंगना रनौत के लिए कोई प्यार नहीं है। लेकिन मैं थप्पड़ मारने वाली घटना को सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हूं। उन लोगों की भीड़ में शामिल नहीं हो पा रही, जो इस वाकये से खुश हैं। अगर सुरक्षाकर्मी ही कानून अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।’
कंगना रनौत को चाहिए थी सहानुभूति? – कंगना रनौत के साथ हुए इस वाकये पर किसी बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। तो नई सांसद ने गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि राफा पर सबकी नजर है लेकिन इस घटना पर किसी ने कुछ नहीं कहा। जबकि ये उनके साथ या फिर उनके बच्चों के साथ भी हो सकता है।