
दिग्गज एक्ट्रेस और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का शुक्रवार शाम निधन हो गया। खबरों की मानें तो लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हुआ। वह 93 वर्ष की थीं। शौकत के दामाद तथा मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने उनके निधन की जानकारी दी। उनको शनिवार दोपहर सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
अख्तर ने बताया, “वह 93 वर्ष की थीं और कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों के लिये उन्हें आईसीयू में भी रखा गया।” अमेरिका यात्रा पर गए अख्तर ने कहा, “अंत में उन्हें घर लाया गया। वह अपने कमरे में रहना चाहती थीं, वह एक-दो दिन उसी में रुकी और फिर उनका निधन हो गया। शबाना मुंबई में हैं।”
शौकत के पति कैफी आजमी मशहूर शायर और गीतकार थे। वह और उनके पति भाकपा के सांस्कृतिक मंचों, ‘इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन’ और ‘प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन’ के जाने-माने नाम थे। शबाना आजमी के अलावा शौकत कैफी का एक बेटा बाबा आजमी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website