Thursday , January 16 2025 1:41 AM
Home / News / World / सोशल मीडिया पर छाया ‘स्वि‍मिंग एक्सपर्ट’ उल्लू, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर छाया ‘स्वि‍मिंग एक्सपर्ट’ उल्लू, वीडियो वायरल


वॉशिंगटन: उल्लू एक ऐसा पक्षी है, जो बहुत ही कम नजर आता है लेकिन अमरीका की लेक पावेल में डेरिक जुक ओर उनके दोस्तों ने एक उल्लू को तैरते हुए देखा और उन्होंने बिना समय गंवाए इस सारी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
भले ही यह यह घटना पिछले साल मई की है, लेकिन फिर भी यह वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में एक उल्लू को पानी में तैरते देखा जा सकता है। यह इंसानों की तरह ब्रेस्ट स्ट्रोक करते हुए दिख रहा है।

नेशनल जियोग्राफिक के अनुसार ऐसा लगता है कि यह उल्लू अभी युवा है। उल्लू को देख ऐसा लगता है कि वह अपने घोंसले से निकल कर पानी में आ गिरा हो। उसके पंखों पर घोंसले के कुछ तिनके भी लगे हैं।