Thursday , January 29 2026 11:28 AM
Home / Entertainment / Bollywood / आईफा को छोड़ शाहरुख कर रहे है इसकी प्लैनिंग

आईफा को छोड़ शाहरुख कर रहे है इसकी प्लैनिंग


मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स आईफा के लिए रवाना हो गए है। कैटरीना से लेकर सलमान तक सब आईफा में नजर आएंगे। वहीं एक्टर शाहरुख खान इस बार आईफा में शिरकत नहीं करेंगे। क्योंकि वह इस बार अपनी फैमिली के साथ वकैशन मनाने जा रहे है।
बता दें कि अभी यह पता नहीं चल पाया कि शाहरुख वकैशन के लिए कहा जाएंगे।