Saturday , January 31 2026 9:12 AM
Home / Entertainment / शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, टॉम क्रूज से टेलर स्विफ्ट तक सबको पछाड़ा, जानिए कितनी है नेट वर्थ

शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, टॉम क्रूज से टेलर स्विफ्ट तक सबको पछाड़ा, जानिए कितनी है नेट वर्थ


बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान 1.4 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में वो टॉप पर हैं। उन्होंने टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट को पछाड़ दिया है। उनकी संपत्ति में सबसे बड़ा योगदान उनकी प्रोडक्शन कंपनी का है।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ऑफिशियली अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। 1.4 अरब डॉलर (12,490 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए है। 1 अक्टूबर 2025 को ‘हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025’ की लिस्ट जारी हुई। फिल्म इंडस्ट्री में करीब 33 साल बिताने वाले ‘किंग खान’ ने हॉलीवुड स्टार्स टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट को पछाड़ दिया है।
‘हुरुन’ की लेटेस्ट रिपोर्ट इंटरनेशनल लेवल पर शाहरुख खान के प्रभाव को दिखाती है। इसमें कहा गया है, ‘बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (59 साल के) 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं।’
शाहरुख ने इन हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ा शाहरुख खान की संपत्ति अब कई इंटरनेशनल स्टार्स से ज्यादा है। उन्होंने टेलर स्विफ्ट को पछाड़ा है, जिनकी संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सीनफील्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर), टॉम क्रूज (600 मिलियन डॉलर) शामिल हैं।