Friday , December 13 2024 12:40 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान ने फिल्म ‘रईस’ को लेकर बताई ये दिलचस्प बातें, आप भी जाने

शाहरुख खान ने फिल्म ‘रईस’ को लेकर बताई ये दिलचस्प बातें, आप भी जाने

7
मुंबई- अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ की रिलीज बेशक देर से हो रही है। लेकिन इस रिलीज को लेकर शाहरुख निराश नहीं बल्कि काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनके लिए इस फिल्म में काम करने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा।

उन्होंने बताया ‘फिल्म का क्लाईमेक्स मेरे लिए बेहद खास है। आखिरी के पंद्रह मिनिट में मेरे काम को लेकर मैं इतना इमोशनल हो गया था कि बताना मुश्किल है। मेरे साथ काम करने वाले भी चौंक गए थे कि मैं इतना इमोशनल कैसे हो गया। नवाजुुद्दीन का तो कहना था कि लग ही नहीं रहा था कि मैं एक्टिंग कर रहा हूं। यही बात निर्देशक राहुल ढोलकिया ने महसूस की।’

फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख को नया लुक देने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा का कहना है कि अभिनेता इस फिल्म में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे।

फिल्म ‘रईस’ के ट्रेलर ने लोगो के बीच धूम मचा दी है। कई वेबसाइट्स पर जब ‘काबिल’ और ‘रईस’ के ट्रेलर को लेकर वोटिंग करवाई गई तो लोगों ने शाहरुख के काम को तवज्जो दिया। यह दोनों ही फिल्में 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं।