Friday , December 13 2024 12:46 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर धमाकेदार डॉयलॉग के साथ रिलीज

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर धमाकेदार डॉयलॉग के साथ रिलीज

11
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में धमाकेदार डॉयलॉग है। शाहरुख ने यह ट्रेलर अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। एक बनिए के किरदार में हैं जो शराब को कारोबार करता है। शाहरुख के इस किरदार में थोड़ा ग्रे शेड देखने को भी मिलेगा।

आपको बता दें कि शाहरूख खान इन दिनों अपना हर कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं। उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाई हैं इसलिए वो अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं। शाहरूख की फिल्म ‘रईस’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।