Tuesday , December 2 2025 9:21 PM
Home / News / इमरान खान को लेकर दबाव में शहबाज सरकार, आज बहनों की जेल में हो सकती है मुलाकात, रावलपिंडी में धारा 144 लागू

इमरान खान को लेकर दबाव में शहबाज सरकार, आज बहनों की जेल में हो सकती है मुलाकात, रावलपिंडी में धारा 144 लागू


पाकिस्तान के ऊपर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच शहबाज शरीफ सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन की मुलाकात करा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान की बहन मंगलवार 2 दिसम्बर को अदियाला जेल में उनसे मिल सकती हैं, जहां वह अगस्त 2023 से बंद हैं। अधिकारियों ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी है, जिसके तहत लोगों के सार्वजनिक रूप से जमा होने पर रोक है। CNN-न्यूज18 ने इमरान खान के करीबी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया है कि अदियाला जेल के अधिकारियों ने इमरान खान की बहन उजमा और एक जाने-माने वकील को ही उनसे मिलने की इजाजत दी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बातचीत न करने की शर्त रखी गई है।
पाकिस्तानी अधिकारियों को सता रहा डर – सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों को इमरान खान की शारीरिक और मानसिक हालत के बारे में किसी भी लीक हुई जानकारी के बाद समर्थकों के भड़कने का डर सता रहा है। उन्हें डर है कि किसी अप्रिय जानकारी के बाद 9 मई 2023 को खान की गिरफ्तारी के बाद हुए विरोध प्रदर्शन जैसा बड़ा आंदोलन शुरू हो सकता है।