Tuesday , October 14 2025 10:55 PM
Home / Entertainment / Bollywood / डंकी’ की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, इस साल मां के दरबार में तीसरी बार लगाई हाजिरी

डंकी’ की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, इस साल मां के दरबार में तीसरी बार लगाई हाजिरी


शाहरुख खान हाल ही माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उनके दरबार पहुंचे। साल 2023 में यह तीसरी बार है, जब किंग खान वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान वैष्णो देवी की चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद लकी रहा है। इस साल उनकी दो फिल्में आईं- ‘पठान’ और ‘जवान’ और दोनों ही ब्लॉकबस्टर रहीं। ‘पठान और ‘जवान’ की रिलीज से पहले भी शाहरुख वैष्णो देवी गए थे।
अब Shah Rukh Khan की नई फिल्म Dunki जल्द रिलीज होने वाली है और इससे पहले वह एक बार फिर मां वैष्णो के दरबार पहुंचे और आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें शाहरुख खान वैष्णो मां के दरबार में मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नजर आ रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच हुडी से छुपाया चेहरा, साथ में थीं मैनेजर – शाहरुख खान कड़ी सुरक्षा और अपने सिक्यॉरिटी गार्ड्स के बीच मां वैष्णो देवी के भवन की ओर जाते दिखे। हालांकि इस दौरान शाहरुख ने अपना चेहरा जैकेट के हुडी से छुपाया हुआ था, जिससे लोग उन्हें पहचान न सकें।