
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चे में रहते हैं। शाहरुख जहां भी जाते हैं, उनके फैंस उनका पीछा नहीं छोड़ते हैं। उनकी बड़े लेवल पर फैन फॉलोइंग इस बात को दिखाती है कि एक्टर के चाहनेवाले बहुत हैं और वे कभी कम नहीं होंगे। एक्टर हाल ही में मुंबई के फेमस फंक्शन ‘उमंग’ में पहुंचे। उमंग हर साल मुंबई पुलिस को सलाम करने के लिए उन्हें ट्रिब्यूट देने के तौर पर ऑर्गनाइज किया जाता है। इसमें इंडस्ट्री के चहीते सितारे परफॉर्म करते हैं और पुलिसवालों का शुक्रिया अदा करते हैं।
शो में शाहरुख की मस्ती : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हाल ही में ‘उमंग 2022’ में शिरकत की, जो मुंबई पुलिस के लिए एक कार्यक्रम है। अब, शाहरुख और भारती के पति कॉमेडियन हर्ष लिंबाचिया का एक वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो गया। इसमें शाहरुख, हर्ष के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख की बात पर पुलिस कमिश्नर की निकली हंसी : वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख शो में मुंबई के फॉर्मर पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत कॉमेडियन हर्ष लिम्बाचिया से होती है, जिन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब कई सितारे यहां पर हैं, लेकिन वह मुंबई पुलिस कमिश्नर से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं। जबकि SRK ने पुलिस वाले की पावर और जिम्मेदारियों पर बात करते हुए मजाक में कहा कि एक इंसान हैं जिसके सामने इन्हें भी झुकना पड़ता है और वो हैं उनकी पत्नी। फिर सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े।
शाहरुख खान की आनेवाली फिल्में : इस बीच, वर्कफ्रंट पर शाहरुख यूरोप में ‘डुंकी’ की शूटिंग के बाद गुरुवार को मुंबई लौट आए। राजकुमार हिरानी की निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी हैं। इसके अलावा, खान सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ और एटली की ‘जवान’ में भी एक्टिंग करेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website