Thursday , January 29 2026 5:08 PM
Home / Entertainment / Bollywood / धर्मा प्रोडक्शन में बन रही सबसे बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आएंगे शाहरूख खान!

धर्मा प्रोडक्शन में बन रही सबसे बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आएंगे शाहरूख खान!


बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की अगली फिल्म कौन सी होगी, इस सवाल का जवाब उनके फैंस न जाने कब से ढूंढ रहे हैं। अब खबर आ रही है शाहरूख खान फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। करण जौहर इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बना रहे हैं। यह धर्मा प्रोडक्शन में बन रही सबसे बड़ी फिल्म है, जिसे तीन भागों में बनाया जाएगा।
फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और इसमें अमिताभ बच्चन मौनी रॉय जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में स्पेशल अपीयरेंस देंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान का एक खास कैमियो होगा, जो फिल्म की कहानी को मदद करता नजर आएगा।
‘ब्रह्मास्त्र’ पहले इसी साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।