
शाहरुख खान के लिए 2023 बहुत ही धमाकेदार रहा है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के रूप में उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ‘जवान’ अभी 7 सितंबर को रिलीज हुई थी, और यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। साथ ही नए रिकॉर्ड भी बना रही है। एक तरफ जहां फैंस अब शाहरुख की अगली फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मेकर्स के दिमाग में कुछ और ही प्लान चल रहा है। ‘डंकी’ क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म पोस्टपोन हो सकती है। लेकिन ऐसा क्यों?
Dunki की शूटिंग एकदम तय समय पर है, और यह क्रिसमस पर रिलीज के लिए भी तैयार है। पर कहा जा रहा है कि मेकर्स Shah Rukh Khan की ‘पठान’ और Jawan की सफलता को देखते हुए सोच रहे हैं कि क्या एक ही साल में शाहरुख की तीसरी फिल्म लाना सही फैसला है? वैसे भी ‘पठान’ की हाल ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई है, और चर्चा है कि कुछ महीने बाद ‘जवान’ को भी ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा। फिलहाल तो ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान की ‘डंकी’ 2024 में होगी रिलीज? मेकर्स इस कारण फिल्म को पोस्टपोन करने की कर रहे प्लानिंग!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website