
कहते हैं पढ़ाई-लिखाई के लिए कोई उम्र नहीं होती और इसी को सच करते दिखे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कपूर खानदान के सितारे शम्मी कपूर के लाडले आदित्य राज कपूर । पिछले साल उन्होंने 67 साल की उम्र में ग्रैजुएशन किया और अब 68 की उम्र में वो टीचिंग की दुनिया में कदम रखते हुए लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं। कपूर खानदान हमेशा से अपने फिल्मी पेशे के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव इस परिवार को कोई सदस्य पढ़ाई और टीचिंग की तरफ मुड़ता है तो ये कोई आम बात नहीं।
लेजंड एक्टर शम्मी कपूर और एक्ट्रेस गीता बाली के बेटे आदित्य राज कपूर ने 68 की उम्र में अपने नए करियर की शुरुआत की है। उन्होंने पिछले साल इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी में ग्रैजुएट किया था और अब वो अपना ज्ञान क्लासरूम के अंदर बच्चों को बांट रहे हैं।
‘मैंने पहला क्लास लिया और इसी के साथ मैं अब टीचर बन गया हूं’ – ईटाइम्स से बातचीत में आदित्य राज कपूर ने टीचिंग वाले प्रफेशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘टीचिंग का जॉब बाकी सारे ऑक्यूपेशन की तुलना में सबसे सादगी भरा है। आपमें बस अकैडमिक जानकारी और स्प्रिचुअल ह्यूमिलिटी होनी चाहिए। पूर्वी और पश्चिमी सदाचार नैतिकता को लेकर मैंने पहला क्लास लिया और इसी के साथ मैं अब टीचर बन गया हूं। मैं अपने उन सभी टीचरों से माफी चाहता हूं जिन्हें मैंने अपने अहंकार से परेशान किया।’
आदित्य ने कहा- पिता होते तो उन्हें देखकर खुश होते – बता दें कि कपूर परिवार आमतौर पर पढ़ाई-लिखाई जैसी चीजों पर ध्यान नहीं देता, इसलिए इसखबर ने सबको हैरान किया था कि आदित्य ने 67 की उम्र में ग्रैजुएशन किया। लोग ये सोच रहे होंगे कि अगर शम्मी कपूर होते तो बेटे के इस कदम पर उनका क्या रिएक्शन होता। आदित्य ने कहा, ‘मेरे पिता बहुत खुश होते। उन्होंने कॉलेज में सेकंड ईयर तक की पढ़ाई की और अगर उनके पिता ने उन्हें पृथ्वी थिएटर में काम करने के लिए नहीं निकाला होता तो वो शायद अपना कॉलेज जारी रखते। उन्हें एजुकेशन का वैल्यू पता था।’
मैं अपनी मां का सपना पूरा कर रहा हूं’ – आदित्य राज कपूर ने भावुक होकर अपनी दिवंगत मां गीता बाली के सपनों को पूरा करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, ‘हालांकि मुझे लगता है कि मैं अपनी मां का सपना पूरा कर रहा हूं। गीता बालीजी ने छठी तक की पढ़ाई की थी, उनके पिता एक दार्शनिक थे। मैं एक शानदार इंसान बन सकूं इसलिए मेरी मां ने मुझे एक बोर्डिंग स्कूल में भेजा था। मुझे उम्मीद है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूंगा।’
Home / Entertainment / Bollywood / शम्मी कपूर- गीता बाली के बेटे आदित्य राज कपूर 68 साल की उम्र में बने टीचर, पिछले साल इग्नू से किया था ग्रैजुएशन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website