Wednesday , January 28 2026 6:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / 67 की उम्र में शम्मी कपूर के बेटे ने किया फिलॉसफी में ग्रेजुएशन, एक्टर को मिले इतने नंबर

67 की उम्र में शम्मी कपूर के बेटे ने किया फिलॉसफी में ग्रेजुएशन, एक्टर को मिले इतने नंबर


कहा जाता है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। इंसान किसी भी उम्र में इसे कर सकता है और अपनी मनचाही डिग्री हासिल कर सकता है। आदित्य राज कपूर ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने 67 की उम्र में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। वह शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी मार्कशीट के साथ फोटो शेयर की, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा कर लिया है।
आदित्य राज कपूर पेशे से एक रिटायर्ड बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा पार्ट टाइम एक्टर और फुल टाइम बाइकर हैं। उम्र 67 साल है। आदित्य ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से कोरेस्पॉन्डेंस के जरिए फिलॉसफी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए, आदित्य ने बताया कि कि भले ही उनके पास पढ़ाई करने का मौका था लेकिन उन्होंने कभी उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘इतने सालों में मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। लेकिन यह पर्याप्त नहीं था, जब मैंने अपने भीतर खालीपन महसूस किया, तभी मुझे एजुकेशन की इम्पॉर्टेंस का एहसास हुआ और मैंने फिलॉसफी में ग्रेजुएशन की।’