इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ जब चेन्नै सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार ये टीम तीन बार आईपीएल खिताब विजेता रही है। चेन्नै के ओपनर शेन वॉटसन (Shane Watson Retirement) ने आईपीएल (Shane Watson IPL 2020) से भी संन्यास ले लिया है।
शेन वॉटसन ने लिया संन्यास : ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने रविवार को किंग्स इलेवन के खिलाफ अपनी टीम के सीजन के आखिरी लीग मैच के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सीएसके के अपने साथियों से कहा कि वह सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वह इस मैच में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के लिए एक भावुक वीडियो रेकॉर्ड किया। इस वीडियो में वॉटसन ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा।
वॉटसन ने फैंस को कहा शुक्रिया : वॉटसन इस वीडियो में बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 20 साल के करियर के प्रत्येक पल का भरपूर आनंद लिया और उन्होंने जो सपना देखा था उसे साकार करने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं। अपनी रिटायरमेंट स्पीच में शेन वॉटसन ने कहा कि आखिरी 3 साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने उनके करियर का सबसे शानदार समय रहा, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे। वॉटसन ने कहा कि मुझे सीएसके की ओर से खेलते हुए आप लोगों ने जो प्यार दिया उसे मैं हमेशा याद रखूंगा और उसके लिए खुद को किस्मत वाला मानूंगा। उन्होंने कहा कि ये पल मेरे लिए बहुत भावनाओं से भरा हुआ है।
"I'm just so grateful, the last three years have been one of the highlights of my career." Watto's farewell message to the super fans. #ThankYouWattoMan 🦁💛@ShaneRWatson33 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/NYppMFbOJM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 3, 2020