Saturday , September 14 2024 12:49 PM
Home / Sports / शारापोवा को अदालत ने दी बड़ी राहत, 15 महीने घटा प्रतिबंध

शारापोवा को अदालत ने दी बड़ी राहत, 15 महीने घटा प्रतिबंध

6
लुसाने: खेलों की सर्वोच्च खेल मध्यस्थता अदालत (कैस) ने एक बड़ी राहत देते हुए पूर्व नंबर एक महिला टैनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा पर लगे 2 वर्ष के प्रतिबंध की अवधि को 15 महीने घटा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय टैनिस महासंघ ने 29 वर्षीय शारापोवा पर डोप टैस्ट में फेल पाए जाने पर 2 साल के लिए पाबंदी लगा दी थी। शारापोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन टैनिस टूर्नामैंट में प्रतिबंधित मेलेडोनियम पदार्थ लेने का दोषी पाया गया था।
कैस ने अपने बयान में कहा कि शारापोवा ने डोपिंग रोधी नियमों का तो उल्लंघन किया है लेकिन उनका इसके पीछे कोई विशेष आशय नहीं पाया गया है। अत: उन पर लगे 2 वर्ष के प्रतिबंध की अवधि को 15 महीने घटा दिया गया है।