टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह लंबे समय से अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ लंदन में हैं। इस दौरान भज्जी ने एक फोटो शेयर की है, इस तस्वीर में भज्जी ने गीता बसरा को गोद में उठाया हुआ है और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि ‘बॉस (वाइफी) के साथ कुछ फिल्मी मोमेंट्स।’ मां बनने के बाद से पहली बार गीता, भज्जी साथ में दिखी हैं। इन दिनों हरभजन सिंह इन दिनों क्रिकेट से दूर एक टी शो ‘मजाक मजाक में’ नजर आ रहे हैं।
ट्वीट कर गीता ने बताया था बेटी का नाम
एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह के घर 27 जुलाई को नन्ही परी ने दस्तक दिए थे। जिससे उनका घर खुशियों से भर गया था। इस दौरान बेटी की तरफ से गीता ने उन सभी शुभचिंतकों को थैंक यू भी बोला है, जिन्होंने बेबी गर्ल का स्वागत किया, और आशीर्वाद दिया। गीता ने लिखा- ”हिनाया हीर प्लाहा आप सभी को आपकी विशेज के लिए शुक्रिया कहना चाहती है।” इस पोस्ट से पता चला, कि गीता-हरभजन की बिटिया का नाम हिनाया है।