
नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा (Masaba Gupta) अपने पिता विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के 70वें बर्थडे पर उनसे मिलने पहुंचीं। इस मौके की कई खूबसूरत तस्वीरों के अलावा कुछ वीडियोज़ भी उन्होंने शेयर किए हैं। मसाबा ने इस पोस्ट में बताया है कि उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स की मदद के लिए गोल्फ टूर्नामेंट होस्ट किया था।
मसाबा ने लिखा, ‘एंटीगुआ में पापा का 70 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक गोल्फ टूर्नामेंट (जहां वह क्रिकेट के मैदान के बाद सबसे ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं) का आयोजन चैरिटी के लिए किया, जो स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मदद के लिए पैसे जुटाने के लिए था जो महामारी के दौरान बिना थके हुए काम करते रहे।’ मसाबा ने पिता की तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा था, जिनका बर्थडे 7 मार्च को सेलिब्रेट किया गया।
मसाबा ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपने पैरंट्स से कुछ पावरफुल क्वॉलिटीज़ पाए हैं। बता दें कि नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड रिलेशनशिप में थे जब मसाबा का जन्म हुआ। नीना ने अपनी बच्ची को बतौर सिंगर पैरंट पालने का फैसला लिया जो उस समय में बड़ा डिसीज़न था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website