
धनश्री वर्मा इन दिनों ‘राइज एंड फॉल’ शो में हैं और अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें करती हैं। हालिया एपिसोड में धनश्री वर्मा को अहाना कुमरा की किसी बात का बुरा लग गया जिस पर वह फूट-फूटकर रोने लगीं। अहाना ने उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाया था।
एक्ट्रेस और डांसर धनश्री वर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते के बारे में ‘राइज एंड फॉल’ में खुलकर बात कर रही हैं। कई मौकों पर, धनश्री वर्मा ने बताया है कि तलाक से जुड़े पूरे विवाद के दौरान उन्होंने चुप रहने का फैसला क्यों किया। शो के नए एपिसोड में, धनश्री को यह जानकर भावुक होते देखा गया कि कंटेस्टेंट अहाना कुमरा ने उनके कैरेक्टर पर कुछ कमेंट किया। अहाना की हरकतों से आहत होकर, धनश्री ने भी अहाना को घर से बेघर होने के लिए वोट दिया।
एक बहस के दौरान, जहां नीचे के तीन कार्यकर्ताओं को खुद को बचाने के लिए वोट करना था, कंटेंट क्रिएटर आकृति नेगी ने खुलासा किया कि कैसे अहाना ने धनश्री के कैरेक्टर और पेंटहाउस के लड़कों से चिपके रहने के बारे में कुछ कमेंट किए। उन्होंने कहा था, ‘वो हर वक्त लड़कों से चिपकी रहती हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / ‘लड़कों से चिपकती…’ अहाना कुमरा ने धनश्री के कैरेक्टर पर उछाड़ा कीचड़! बिलख पड़ीं चहल की EX वाइफ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website