Sunday , June 11 2023 3:37 AM
Home / Entertainment / Bollywood / दीपिका पर गर्व महसूस करती है डायना

दीपिका पर गर्व महसूस करती है डायना

23
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर गर्व महसूस करती है। डायना ने दीपिका के साथ फिल्म ‘कॉकटेल’ में काम किया है। दीपिका ‘एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ क्जेंडर केज’ से हॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं।

दीपिका के हॉलीवुड कैरियर के बारे में डायना ने कहा, ‘यह अछ्वुत है। सचमुच शानदार है। उन्हें अपनी पीठ थपथपानी चाहिए। मुझे उन पर गर्व है। इसलिए हां, आजकल वह जिस तरह का काम कर रही हैं, मैं उसकी प्रशंसा करती हूं।’ वह अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को लेकर भी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पटकथा सुनते ही हां कर दी। मुझे वह बेहद पसंद आई। इसकी कहानी बेहद अलग है।’

गौरतलब है कि मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म में डायना के अलावा अभय देओल और अली फजल की भी अहम भूमिका हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This