Monday , October 7 2024 1:18 PM
Home / Entertainment / डीजल ने अपनी बेटी के साथ दीपिका की तस्वीर की शेयर

डीजल ने अपनी बेटी के साथ दीपिका की तस्वीर की शेयर

dipeeka1
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड के एक्शन स्टार विन डीजल ने अपनी सवा साल की बेटी पॉलीन के साथ हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर डाली है। 48 वर्षीय डीजल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तस्वीर डाली है।

तस्वीर में दीपिका डीजल की 15 महीने की बेटी के साथ तस्वीर खिंचा रहीं हैं और डीजल सेल्फी खींचने में व्यस्त हैं। दीपिका ‘‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ शैंडर केज’’ में डीजल के साथ काम कर रहीं हैं और हॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं। फिल्म अगले साल 20 जनवरी को रिलीज होगी।