Tuesday , October 14 2025 11:09 PM
Home / Off- Beat / खुले में सुपरमार्केट में ले जा रहे थे मीट, महिला ने ऐसे किया शर्मसार

खुले में सुपरमार्केट में ले जा रहे थे मीट, महिला ने ऐसे किया शर्मसार


कैलिफोर्निया। अमेरिका के एक ग्रॉसरी स्टोर में कर्मचारी खुली ट्रॉली में कच्चा मीट ले जा रहे थे। एक महिला ने इस पूरी घटना की तस्वीरें ली और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। महिला को मीट की स्वच्छता को लेकर रोष था और इसी वजह से उसने मामले की तस्वीरें लेकर शेयर कर दीं।

अब इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अमेरिका में बवाल मचा हुआ है। स्टोर ने भी इस प्रकरण में माफी मांगी मांगते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला सैन जोस के 99 रैंच मार्केट का है, जहां दो शख्स एक ट्रॉली में भरकर कच्चा मीट ला रहे थे। वहां कस्टमर्स में मौजूद महिला लॉरेटा सीटो भी मौजूद थी। वह इस तरह से मीट की हाईजीन (स्वच्छता) पर ध्यान नहीं दिए जाने को लेकर नाराज हो गईं।

लॉरेटा ने तुरंत मोबाइल से तस्वीरें लीं और इन्हें सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपलोड कर दिया। उन्होंने लिखा कि ट्रॉली पर मीट के बड़-बड़े पीस पड़े थे और उनमें से कुछ ही हिस्सों में कटे थे।

मीट के कई पीस ट्रॉली के हैंडलबार को छू रहे थे। लॉरेटा स्टोर में मीट की डिलिवरी के इस तरीके को लेकर नाराज थीं।
लैरेटा के तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद यह वायरल हो गईं और सैंटा क्लारा काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ एन्वायरनमेंटल हेल्थ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर स्टोरी की जांच की जा रही है।
उधर, इस मामले में स्टोर के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि फोटो में दिख रहा वर्कर स्टोरा का नहीं है। ये स्टोर में मीट सप्लाई करने वाले सप्लायर जिम्स फर्म मीट का है।
उन्होंने स्टेटमेंट में कहा कि स्टोर ने तुरंत एक्शन लेते हुए जिम्स फर्म मीट से सप्लाई बंद कर दी है। हम बाकी सप्लायर से भी बात कर रहे हैं ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।