Wednesday , October 16 2024 12:27 PM
Home / Business & Tech / चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी को झटका, POCO बंद करेगी ऑफिशियल साइट, खुद बताई वजह

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी को झटका, POCO बंद करेगी ऑफिशियल साइट, खुद बताई वजह


बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पसंद करने वालों का POCO पसंदीदा ब्रांड है। अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। आने वाले समय में आपको ये बदलाव देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर 2024 से कंपनी अपनी वेबसाइट को बंद करने जा रही है। ग्लोबल साइट के अलावा रीजनल साइट्स को कंपनी बंद कर देगी। लेकिन POCO पूरी तरह इसे बंद नहीं करने वाला है। ब्रांड की तरफ से Xiaomi की वेबसाइट पर प्रोडक्ट और सर्विस होस्ट की जाएंगी।
ये अनाउंसमेंट कई लोगों को हैरान कर देगी। क्योंकि Xiaomi अपने कई अन्य ब्रांड्स के साथ ऐसा करने जा रही हैं। Xiaomi, Redmi और POCO के सभी प्रोडक्ट एक ही साइट पर नजर आने वाले हैं। आपका POCO एक्सपीरियंस खराब नहीं होने वाला है। सभी कस्टमर सपोर्ट, प्रोडक्ट ऑफरिंग और मौजूदा सर्विस Xiaomi की वेबसाइट पर ट्रांसफर होने वाली है। ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।
ये बदलाव आने वाले सोमवार (21 अक्टूबर) से नजर आने वाला है। यूजर्स कोई भी प्रोडक्ट कंपनी की ऑफिशियल साइट से ऑर्डर नहीं कर पाएंगे। मौजूद POCO पॉइंट्स और लॉयलटी पॉइंट्स को शाओमी की ऑफिशियल साइट पर डिलीवर कर दिया जाएगा। मौजूद कूपन को 12 दिसंबर से पहले दोबारा इशू कर दिया जाएगा। पुराने ऑर्डर, ट्रैकिंग इंफॉर्मेशन POCO की वेबसाइठ पर मौजूद होगी तो उसे Xiaomi प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यूजर्स को अलग से कोई स्टेप लेने की जरूरत नहीं होगी। ये पूरी जानकारी खुद ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Redmi और Xiaomi की ऑफिशियल साइट- – 31 दिसंबर को वेबसाइट बंद होने के बाद, पूरी जानकारी खुद ही Xiaomi प्लेटफॉर्म पर रिडायरेक्ट हो जाएगी। POCO स्टोर ऐप माइग्रेशन का पार्ट नहीं होगी और वेबसाइट की क्लोजर पर फंक्शनल नहीं होगी। ऐसे में आपके लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। Redmi Phones भी आपको Xiaomi की ऑफिशियल साइट पर ही नजर आते हैं।