Wednesday , October 15 2025 8:21 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करने वाले कृष्णा अभिषेक को तगड़ा झटका! हो रहा है मलाल

‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करने वाले कृष्णा अभिषेक को तगड़ा झटका! हो रहा है मलाल

 

टीवी के फेमस कमीडियन कृष्णा अभिषेक इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते ही कपिल शर्मा के पॉप्युलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी है। उन्होंने पिछले साल शो को अलविदा कह दिया था और बताया था कि सैलरी को लेकर मेकर्स के साथ कुछ इश्यूज थे। हालांकि, अब वो सारे इश्यूज सॉल्व हो गए हैं और वो ‘सपना’ बनकर एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। कृष्णा ने हाल ही में एक और खुलासा किया है कि इस शो की वजह से उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म का ऑफर निकल गया। ये फिल्म साजिद खान की थी।
Krushna Abhishek ने कहा, ‘ईयरली कॉन्ट्रैक्ट में चैनल के साथ कुछ इश्यूज थे। इतना बिजी शेड्यूल है कि साजिद खान ने मुझे उस फिल्म का ऑफर दिया, जिसकी वो शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन अब मेरी डेट्स की वजह से ये नहीं हो पाएगा। आप उनसे भी पूछ सकते हैं, मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगेगा।’
कृष्णा अभिषेक ‘द कपिल शर्मा शो’ में सपना नाम की लड़की का किरदार निभाते हैं। शो में कृष्णा को बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने साल 2022 में शो छोड़ दिया था। हालांकि, अब कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े सारी प्रॉब्लम्स सॉल्व हो गई हैं।