Saturday , December 27 2025 2:44 AM
Home / Sports / Hulk Hogan के मौत पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने इन पर लगाया इल्जाम

Hulk Hogan के मौत पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने इन पर लगाया इल्जाम


WWE के दिग्गज हल्क होगन की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। उनकी पत्नी स्काई डेली ने मेडिकल लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका मानना है कि गर्दन की सर्जरी के दौरान होगन की फ्रेनिक नर्व को नुकसान पहुंचा।
WWE के दिग्गज हल्क होगन का 24 जुलाई को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्टों में उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था, लेकिन अब उनकी पत्नी स्काई डेली ने मेडिकल लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक चौंकाने वाला दावा किया है। जिसके बाद पूरी रेसलिंग दुनिया को सदमा सा लग गया है। हर कोई इस खुलासे के बाद हैरान है।
TMZ स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार स्काई का मानना है कि मई में हुई होगन की गर्दन की सर्जरी के दौरान उनकी फ्रेनिक नर्व, जो सांस लेने की प्रक्रिया को नियंत्रित करती है, उसको नुकसान पहुंचा था। स्काई ने एक निजी ऑटोप्सी भी करवाई है, जिससे उनके इन दावों को बल मिलता है।
फ्रेनिक नर्व को नुकसान – स्काई डेली के अनुसार, सर्जरी के बाद होगन को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। 911 कॉल के दौरान भी स्काई ने कहा था कि ‘मेरे पति सांस नहीं ले रहे हैं।’ सूत्रों का दावा है कि 911 कॉल से यह संकेत मिलता है कि होगन की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से नहीं, बल्कि सांस रुकने की वजह से हुई थी। होगन के थेरेपिस्ट ने भी इसी तरह के दावे किए हैं, जिसमें कहा गया है कि सर्जरी के दौरान फ्रेनिक नर्व कट गई थी। यह नर्व छाती से डायाफ्राम तक जाती है और सांस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
पुलिस जांच जारी – यह मामला अब कानूनी पचड़ों में फंसता दिख रहा है। स्काई डेली डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा करने की योजना बना रही हैं। वहीं, क्लियरवॉटर पुलिस भी होगन की मौत की जांच कर रही है। पुलिस ने TMZ स्पोर्ट्स को बताया कि वे परिवार के सदस्यों और अस्पतालों से मेडिकल रिकॉर्ड इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वाकई किसी मेडिकल लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। इस पूरे मामले में कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएगा।