Monday , January 26 2026 12:05 PM
Home / Off- Beat / जूता पॉलिश करने वाला कमाता है 18 लाख रुपए महीना, शेयर किया सीक्रेट

जूता पॉलिश करने वाला कमाता है 18 लाख रुपए महीना, शेयर किया सीक्रेट


वाशिंगटनः जूता पॉलिश करके किसी के लिए 2 जून की रोटी का जुगाड़ करना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन एक जूता पालिश इतना कमा लेता है कि उसकी कमाई जान कर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।जी हां एक मोची जूता पॉलिश कर हर महीने 18 लाख रुपए कमा लेता है। अमरीका के मैनहट्टन में डॉन वार्ड नाम के एक शख्स का अपनी कमाई को लेकर ऐसा ही दावा है। डॉन वार्ड की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

डॉन की इस कमाई के पीछे भी एक सीक्रेट है। डॉन वार्ड के मुताबिक अगर आपको मछली पकड़ना है तो चारा डालना पड़ता है। मैं ऐसा ही करता हूं। आते-जाते लोगों को चुटकुले सुनाता हूं, उनको हंसाता हूं, उन्हें एनकरेज करता हूं कि वह साफ-सुथरे जूते पहने और बस इस तरह वह मेरे पास चले आते हैं।

एक दिन में यह शख्स 900 डॉलर यानी 60 हजार रुपए कमाता है। जूते पॉलिश का काम करने से पहले वार्ड एक फोटो लैब में काम करते थे लेकिन वहां उन्हें कम पैसा मिलता था। उसने अपने एक दोस्त को देखा कि वह इस नौकरी से ज्यादा अच्छा जूता पॉलिश करके कमा लेता है तो वह भी जूता पॉलिश करने लगे।