Thursday , December 12 2024 10:49 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बोल्ड अवतार में दिखी ‘महादेव की पार्वती’, खास जगह पर बनवाया टैटू

बोल्ड अवतार में दिखी ‘महादेव की पार्वती’, खास जगह पर बनवाया टैटू

3
मुंबई: टी.वी. शो ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके गले में ‘वांडरलस्ट’ नाम का टैटू बना हुआ है।

अापको बता दें कि इस टैटू मतलब होता है सफर का मजा। इस के साथ वह इन दिनों अपनी मूवी ‘सांसें’ का प्रमोशन कर रही हैं। सोनारिका की यह फिल्म एक हॉरर-रोमांटिक मूवी हैं। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हुई है।