Sunday , February 1 2026 4:30 AM
Home / Entertainment / Bollywood / श्रद्धा कपूर ने मनाया अपने कुत्‍ते का 10वां बर्थडे, लोग बोले- यार सिलेब्रिटी पागल होते हैं क्‍या

श्रद्धा कपूर ने मनाया अपने कुत्‍ते का 10वां बर्थडे, लोग बोले- यार सिलेब्रिटी पागल होते हैं क्‍या

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने दोस्‍तों को भी पार्टी में इन्‍वाइट किया। सभी Shyloh के लिए हैपी बर्थडे सॉन्‍ग गाते नजर आए। पूरे घर को गुब्‍बारे से सजाया गया था। शेयर किए गए एक वीडियो में बर्थडे बॉय को गेस्‍ट्स का वेलकम करते देखा जा सकता है।
बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में अपने कुत्‍ते (Pet Pooch Shyloh) का 10वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसको यादगार बनाने में उन्‍होंने कोई कसर बाकी नहीं रखी। ऐक्‍ट्रेस ने बर्थडे बैश के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए हैं।
श्रद्धा ने अपने ‘बाबू’ के लिए एक प्‍यारा सा नोट भी लिखा। उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, ‘मेरे बाबू को हैपी 10th बर्थडे। यकीन नहीं होता कि वह 10 साल का हो गया! मेरे लिए वह हमेशा छोटा बाबू Shyloh रहेगा। वह हमारी जिंदगी में खुशियां लेकर आया है। हम उसे फैमिली मेंबर के रूप में पाकर खुशकिस्‍मत हैं।’
दोस्‍तों को पार्टी में किया गया इन्‍वाइट : श्रद्धा ने अपने दोस्‍तों को भी पार्टी में इन्‍वाइट किया। सभी Shyloh के लिए हैपी बर्थडे सॉन्‍ग (Happy Birthday Song) गाते नजर आए। पूरे घर को गुब्‍बारे से सजाया गया था। शेयर किए गए एक वीडियो में बर्थडे बॉय को गेस्‍ट्स का वेलकम करते देखा जा सकता है।
श्रद्धा ने फैंस को कहा थैंक्‍यू : श्रद्धा ने फैन क्‍लब्‍स (Shraddha Kapoor Fan Clubs) के सोशल मीडिया पर किए गए एडिट्स की भी तारीफ की। उन्‍होंने आगे लिखा, ‘बेहतरीन एडिट्स के लिए मेरे फैन क्‍लब्‍स को थैंक्‍यू। मैं सुबह से इन्‍हें देख रही हूं और खुशी का ठिकाना नहीं है! आप लोग बेस्‍ट हैं। Shyloh के लिए आपका प्‍यार अद्भुत है। मुझे यकीन है कि वह भी इसे महसूस कर रहा होगा!’