Wednesday , January 28 2026 3:11 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शादी करने वाली हैं श्रद्धा कपूर! तैयार होकर पूछा सवाल, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर से हैं डेटिंग के चर्चे

शादी करने वाली हैं श्रद्धा कपूर! तैयार होकर पूछा सवाल, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर से हैं डेटिंग के चर्चे


श्रद्धा कपूर इस जेनरेशन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। स्क्रीन पर उनकी शानदार एक्टिंग के अलावा, उनकी मुस्कान और पर्सनैलिटी भी उनके लाखों फैंस के दिलों को लुभाता रहता है। इसके अलावा, उनके पोस्ट के कैप्शन हर बार कुछ न कुछ नया कह जाते हैं। एक बार फिर, जब उन्होंने अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं, तो फैंस उनकी सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी श्रद्धा का कैप्शन मजेदार था लेकिन इसने फैंस के मन में सवाल भी पैदा कर दिया है।
Shraddha Kapoor ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने नए लुक की फोटोज शेयर कीं। तस्वीरों में वह ब्लश पिंक सूट में सजी हुई थीं, जिसके चारों ओर सफेद कढ़ाई दिखाई दे रही थी। उन्होंने इसे स्टेटमेंट इयररिंग्स, खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ पेयर किया। फोटोज के साथ, श्रद्धा ने जो कैप्शन दिया वो उनकी शादी की ओर इशारा कर रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अच्छी लग रही हूं, शादी कर लूं???’
क्या शादी कर रही हैं श्रद्धा कपूर? – काफी समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप में हैं। यह 3 जुलाई, 2023 को श्रद्धा और राहुल को मुंबई में देखा गया था क्योंकि वे कथित तौर पर डिनर डेट के लिए मिले थे। इंटरनेट पर सामने आई तस्वीरों में श्रद्धा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि राहुल ने कैजुअल ड्रेस चुनी। इसके अलावा, जब उन्हें लगातार एक ही जगह से निकलते हुए देखा गया, तो उनके फैंस उनके रिश्ते के बारे में अटकलें लगाने लगे।
रोहन श्रेष्ठ को कर रही थीं डेट! – पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा कथित तौर पर चार साल से मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही थीं। और फरवरी 2022 में उन्होंने कथित तौर पर ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद, श्रद्धा के ‘आशिकी 2’ के को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग करने की भी अटकलें लगाई गईं। लेकिन गौरतलब है कि श्रद्धा या उनके एक्स पार्टनर्स ने कभी भी अपनी डेटिंग की अटकलों को माना नहीं।