इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले से ठीक पहले इंडिया ए की टीम को झटका तब लगा जब श्रेयस अय्यर ने स्क्वाड से अपना नाम वापस ले लिया।
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इंडिया ए की टीम को तगड़ा झटका लगा है। यह मुकाबला लखनऊ में शुरू हो चुका है। इंडिया ए टीम के कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अचानक से अपना नाम स्क्वाड से वापस ले लिया है।
अय्यर के अचानक लखनऊ छोड़कर मुंबई लौटने का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने बीसीसीआई को निजी कारणों का हवाला दिया है। अय्यर की गैरमौजूदगी में पहले मैच में उप-कप्तान रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अब टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में अय्यर की जगह किसी और को शामिल नहीं किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र ने बताया कि अय्यर ने टीम सेलेक्टर्स को सूचित कर दिया है कि वह दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की दौड़ में अभी भी बने हुए हैं।
कैसा रहा है श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म – अय्यर का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले अनऑफिशियल टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे और दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी वे वेस्ट जोन के लिए 25 और 12 रन ही बना पाए थे। हालांकि, इन प्रदर्शनों के बावजूद टीम सेलेक्टर्स की नजरें उन पर बनी हुई हैं क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में 48.60 की औसत से 243 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बतौर कप्तान और खिलाड़ी कमाल का रहा था।
श्रेयस अय्यर पर है टीम सेलेक्टर्स की निगाहें – यह देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में उनका चयन होता है या नहीं। इस बीच टीम में एक और बदलाव किया गया है, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खलील अहमद की जगह शामिल किया गया है। यह सीरीज उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सीनियर टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
Home / Sports / श्रेयस अय्यर ने मैच से ठीक पहले छोड़ दी टीम की कप्तानी, इमरजेंसी में मुंबई लौटे वापस, BCCI से मांगी छुट्टी