Tuesday , September 10 2024 8:41 PM
Home / News / श्री स्वामीनारायण मंदिर, लंदन मेरी पसंदीदा जगहों में से एक – लंदन के पहले मुस्लिम मेयर मेयर सादिक खान

श्री स्वामीनारायण मंदिर, लंदन मेरी पसंदीदा जगहों में से एक – लंदन के पहले मुस्लिम मेयर मेयर सादिक खान

sadiq_1472536654
लंदन के मेयर सादिक खान श्री स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे

लंदन.ब्रिटेन में लंदन के मेयर सादिक खान किंग्सबरी रोड पर में मौजूद श्री स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे। मंदिर की दूसरी एनिवर्सरी पर उन्हें गेस्ट की तौर पर बुलाया गया था। यहां उन्होंने ग्लोबल स्प्रिचुअल लीडर आचार्य स्वामीश्री महाराज से मुलाकात भी की। सादिक इसी साल मई में लंदन के पहले मुस्लिम मेयर चुने गए थे। मेयर चुने जाने के बाद भी पहुंचे थे मंदिर…

– नॉर्थ-वेस्ट लंदन के किंग्बरी में मौजूद श्री स्वामी नारायण मंदिर अपनी दूसरी सालगिरह मना रहा है।
– लंदन के मेयर सादिक खान को यहां गेस्ट के तौर पर बुलाया गया और पारंपरिक पग (पगड़ी) भी पहनाई गई।
– सादिक ने यहां आचार्य स्वामीश्री महाराज से मुलाकात की और मंदिर में मौजूद लोगों ने उनके साथ फोटोज भी खिंचवाईं।
– भारत के बाहर बने इस सबसे बड़े मंदिर को गुजराज के मानीनगर श्री स्वामीनारायण गढ़ी संस्थान ने बनवाया है।
– मई में मेयर चुने जाने के बाद भी सादिक खान इसी श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे थे।
– सादिक ने 3 मई की अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था, ”नीस्डन में श्री स्वामीनारायण मंदिर लंदन मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है।”
– ”ये मंदिर लोकल कम्युनिटी की ओर से एक बेहतरीन विरासत है। उन्होंने भारत के बाहर इतना बड़ा मंदिर बनवाने के लिए बहुत मेहनत की।”