मुंबई: अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। श्वेता तिवारी की शादी अभिनेता अभिनव कोहली से 2013 में हुई थी। श्वेता ने 27 नवंबर को सूर्य चाइल्ड केयर अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया।
श्वेता “कसौटी जिंदगी की “, “कॉमेडी सर्कस का नया दौर”, “बिग बॉस सीजन 4” और “बेगूसराय”, जैसे शो के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है
गौरतलब है कि श्वेता ने पहले अभिनेता राजा चौधरी से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी भी है।