Wednesday , October 15 2025 8:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सिद्धार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवानी करने जा रहे हैं शादी! इस जगह लेंगे सात फेर

सिद्धार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवानी करने जा रहे हैं शादी! इस जगह लेंगे सात फेर


एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। अक्सर ये कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में छाया रहता हैं। अकसर कियारा और सिंद्धार्थ को एक साथ स्पॉट किया जाता है। हालांकि, अभी तक इन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन इन दिनों दोनों की शादी की चर्चा जोरो पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक दोनों की शादी की जगह का खुलासा भी किया गया है। पिछले कुछ दिनों से कियारा और सिद्धार्थ अपनी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी बीच कई रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि अब दोनों अपने रिश्ते को नाम देने जा रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये कपल इसी महीने दिसंबर के अंत में सात फेरे ले लेगा।
इतना ही नहीं शादी को लेकर एक और नया अपडेट आया है। एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक दोनों अपनी शादी के लिए लोकेशन देख रहे हैं। एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा के करीबी सूत्रों ने दोनों की शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबित दोनों चंडीगढ़ में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
सूत्रों ने यह भी बताया है कि पहले यह कपल गोवा में शादी करने का प्लान कर रहा था, लेकिन सिद्धार्थ का बड़ा पंजाबी परिवार है और इसी वजह से उन्होंने गोवा छोड़ चंडीगढ़ को चुना है। बता दें, पिछली खबरों में सिद्धार्थ और कियारा की शादी अप्रेल में होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब खबरों ने नया मोड़ ले लिया है। हालांकि, फैंस कपल की शादी की खबर सुन काफी खुश और एक्साइटिड हो गए हैं।