Thursday , March 13 2025 7:28 AM
Home / Video / ‘सिख मुसलमानों के हत्यारे हैं…’ PAK में ‘गुरुद्वारा’ बनाने पर भड़के फैसलाबाद के विधायक, कहा- यहां सिर्फ मस्जिदें बनेगीं

‘सिख मुसलमानों के हत्यारे हैं…’ PAK में ‘गुरुद्वारा’ बनाने पर भड़के फैसलाबाद के विधायक, कहा- यहां सिर्फ मस्जिदें बनेगीं


पाकिस्तान सरकार ने और पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने फैसलाबाद में गुरुद्वारा बनाने की इजाजत दी है। इस फैसले के बाद पूरे फैसलाबाद के मुस्लिम भड़क गए हैं। पाकिस्तान के फैसलाबाद से प्रांतीय असेंबली का सदस्य (विधायक) ने इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सिख लोग मुसलमानों के हत्यारे और बलात्कारी हैं, इन्होंने भूतकाल में मुसलमानों का कत्लेआम किया है।
आगे कहा कि हम किसी भी कीमत पर फैसलाबाद में गुरुद्वारा नहीं बनने देंगे। यह पाकिस्तान हमारे अल्लाह की जमीन है, यहां सिर्फ मस्जिद बनेगी और अगर पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारा बनने दिया तो हम बहुत तगड़ा विरोध करेंगे।