
बेडरूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। घर का हर सदस्य चाहता है कि उसका कमरा खूबसूरत और साफ हो। इसके लिए लोग अच्छे से अच्छे इंटीरियर डिजाइनर से राय लेने से भी नहीं चूकते। वहीं, कुछ लोग कमरे में जरूरत से ज्यादा सामान रखना पसंद नहीं करते। इसके लिए किसी एक खास शो पीस को ही अहमियत दी जाती है। जो इस्तेमाल में भी आ जाए और देखने में भी अच्छा हो। ऐसे में लैप लोगों की फर्स्ट च्वांइस में से एक है।
आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन के लैंप मिल जाते हैं। जिसे आप टेबल लैंप या फिर लाइटिंग को दीवारों पर भी लगवा सकते हैं। इससे सिंपल सी खाली दीवार भी खिल उठती है। आइए देखिए लैंप के कुछ स्पैशल डिजाइन्स जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website