Thursday , January 29 2026 9:39 AM
Home / Lifestyle / सिंपल कमरे को Lamp Decoration से बनाए स्पैशल

सिंपल कमरे को Lamp Decoration से बनाए स्पैशल


बेडरूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। घर का हर सदस्य चाहता है कि उसका कमरा खूबसूरत और साफ हो। इसके लिए लोग अच्छे से अच्छे इंटीरियर डिजाइनर से राय लेने से भी नहीं चूकते। वहीं, कुछ लोग कमरे में जरूरत से ज्यादा सामान रखना पसंद नहीं करते। इसके लिए किसी एक खास शो पीस को ही अहमियत दी जाती है। जो इस्तेमाल में भी आ जाए और देखने में भी अच्छा हो। ऐसे में लैप लोगों की फर्स्ट च्वांइस में से एक है।
आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन के लैंप मिल जाते हैं। जिसे आप टेबल लैंप या फिर लाइटिंग को दीवारों पर भी लगवा सकते हैं। इससे सिंपल सी खाली दीवार भी खिल उठती है। आइए देखिए लैंप के कुछ स्पैशल डिजाइन्स जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं।